नई दिल्ली । चीन से लौटे 60 लोगों के घर पर नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग की टीम चितिंत है। इन लोगों के घर पर ताला लटका मला है। वहीं दूसरे जिलों से स्वास्थ्य विभाग को 40 लोगों के चीन से नोएडा लौटने की सूचना मिली है। शनिवार को तीन और कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमों ने चीन से लौटे 60 लोगों के पते पर गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। चीन से लौटे लोगों के घरों पर नहीं मिलने की संख्या बढ़ रही है। दोबारा इन स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जाएगी। यहां लोगों के मिलने की स्थिति में उनकी ्क्रिरनिंग की जाएगी। नहीं मिलने की स्थिति में शासन को रिपोर्ट भेज दिया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग को दूसरे जिलों से 40 लोगों के नाम मिले हैं, जो चीन से लौटे हैं। सभी नोएडा के विभिन्न सेक्टरों में रहते हैं। अब तक 327 लोग चीन से नोएडा लौटे हैं। इनमें से 15 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। छह की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिला है। सभी निगेटिव हैं। बाकी बची रिपोर्ट रविवार और सोमवार को आ सकते हैं।
कोरोना का खौफ, चीन से नोएडा लौटे 60 लोगों का अता-पता नहीं